Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
टेस्ट रैंकिंग : नंबर एक स्मिथ और नंबर दो विराट के बीच फासला हुआ कम - Sabguru News
होम Sports Cricket टेस्ट रैंकिंग : नंबर एक स्मिथ और नंबर दो विराट के बीच फासला हुआ कम

टेस्ट रैंकिंग : नंबर एक स्मिथ और नंबर दो विराट के बीच फासला हुआ कम

0
टेस्ट रैंकिंग : नंबर एक स्मिथ और नंबर दो विराट के बीच फासला हुआ कम

दुबई। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पहले दिन.रात्रि टेस्ट मुकाबले में बेशक मात्र तीन दिनों के अंदर हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच के बाद जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ और नंबर दो भारत के विराट कोहली के बीच टेस्ट रैंकिंग के अंकों का फासला कम हो गया है।

एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम दूसरी पारी में अपने टेस्ट इतिहास के सबसे न्यूनतम स्कोर 36 रन पर लुढ़क गई थी। विराट ने भारत की पहली पारी में 74 और दूसरी पारी में चार रन बनाये थे जबकि नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ ने पहली पारी में एक और दूसरी पारी में नाबाद एक रन बनाए थे। स्मिथ को रैंकिंग में 12 अंकों का नुकसान उठाना पड़ा जिसके बाद दोनों बल्लेबाजों के बीच अंकों का फासला घट कर 13 का रह गया है। स्मिथ के टेस्ट रैंकिंग में 901 और विराट के 888 अंक हैं।

विराट हालांकि अब सीरीज के शेष तीन मैचों में नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने विराट को उनके पहले बच्चे के जन्म के लिए एडिलेड टेस्ट के बाद स्वदेश लौटने की अनुमति दे दी हैं। भारत की तरफ से इसके अलावा बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में चेतश्वर पुजारा आठवें नंबर हैं जबकि टीम के उपकप्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शेष तीन मैचों के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे 717 अंकों के साथ 11वें स्थान पर हैं।

पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले ऑफ़ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को भी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ हैं। उन्होंने पहली पारी ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट तथा दूसरी पारी में एक विकेट लिया था। अश्विन 777 अंकों के साथ हमवतन जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ कर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं बुमराह एक स्थान खिसक कर 753 अंकों के साथ दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 15वें, इशांत शर्मा 17वें और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा 18वें स्थान पर हैं। जडेजा हालांकि टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 389 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। शमी को पहले टेस्ट में दाएं बाजू में पैट कमिंस की बोउन्सेर से चोट लग गई थी।

भारत के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों को भी ताजा टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ हैं। पहले टेस्ट मुकाबले में सर्वाधिक सात विकेट लेने पैट कमिंस छह अंकों की उछाल के साथ 904 से 910 अंकों पर पहुंच गए हैं।

भारत के खिलाफ दूसरी पारी में मात्र आठ रन देकर पांच विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड मार्च 2018 के बाद टेस्ट रैंकिंग में वापस शीर्ष पांच खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। उनके टेस्ट मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में 805 अंक हो गए हैं।