अजमेर। राजस्थान के कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने अधिकारियों को पानी, बिजली, सड़क, मनरेगा और चिकित्सा सहित अन्य विभागों को आमजन से जुड़े कामों में संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए।
अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री कटारिया एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आज यहां कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियां तथा विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होेंने निर्देश दिए कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। सरकार पूरे प्रयास कर रही है।
संक्रमण से बचाव में जुटे सभी विभाग पूरे अलर्ट पर रहें। बैठक में जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में नई सिटी स्कैन मशीन खरीदने तथा आइसोलेशन अस्पताल को 30 बैड से बढ़ाकर 100 बैड का करने की भी मंजूरी दी गई।
कटारिया एवं डॉ. शर्मा ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीट कार्यालय भवन में जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना काल की शुरूआत से अब तक जिस तरह सभी विभागों ने आपसी समन्वय के साथ संक्रमण से बचाव की दिशा में काम किया है। उसी तरह और उसी जज्बे के साथ हमें आगे भी काम जारी रखना है। कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। इससे सावधानी ही बचाव है।
कटारिया एवं डॉ. शर्मा ने जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कोरोना के टेस्ट, उपचार, आईसोलेशन, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर एवं अन्य दवाओं आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टेस्ट को जिले के लिए निर्धारित अधिकतम सीमा तक बढ़ाया जाए। हाल ही में जो नई गाइड लाइन जारी हुई है, उसकी अधिकतम पालना सुनिश्चित की जाए। नए साल के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों को लेकर नई गाइड लाइन है।
जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन
जिले के प्रभारी एवं कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया तथा चिकित्सा व जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आज राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीट कार्यालय में जिला प्रशासन व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया।
कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि पुस्तिका में विभिन्न विभागों द्वारा दो वर्षों में कराए गए विकास कार्यों को स्थान दिया गया है। इसके तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, कोरोना बचाव महाअभियान, अजमेर स्मार्ट सिटी की योजनाएं, सहकारिता, कृषि व सिचांई विभाग, अजमेर विकास प्राधिकरण, पंचायती राज विभाग, मनरेगा, शिक्षा, पेयजल, पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सहित अन्य विभागों द्वारा कराए गए कार्यों का उल्लेख किया गया है।
इस अवसर पर मसूदा विधायक राकेश पारीक, किशनगढ विधायक सुरेश टांक, अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती एवं रामनारायण गुर्जर एवं प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।