अजमेर। फिट इण्डिया मिशन को सफल बनाने के उदे्श्य से छह हजार किलोमीटर की मैराथन दौड़ पर निकली राजस्थान के अजमेर मूल की धावक सूफिया सूफी ने कहा है कि मेंटली एवं इमोशनली फिट होने की पहली सीढी है, फिजिकल फिट होना। उन्होंने कहा कि हम दृढ़ संकल्प ले लें तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
दिल्ली से निर्बाध 425 किलोमीटर दौड़ते हुए अजमेर पहुंची सूफी का अजमेर के सोफिया कालेज के बाहर प्राचार्य डा. सिस्टर पर्ल ने उनकी अगवानी की तथा पुष्प गुच्छ भेंट किए। इस मौके पर खेल जगत के लोगों ने भी पटेल स्टेडियम पर सूफी का स्वागत किया।
सात किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से प्रतिदिन 60 किलोमीटर दौड़ने वाली मैराथन धावक सूफी छह हजार किलोमीटर की स्वर्णिम चतुर्भुज दौड़ पर निकली है। वे अपनी दौड़ पूरी कर राजधानी दिल्ली में ही समाप्त करेगी।
सूफी आज रात्रि पटेल स्टेडियम में ही विश्राम के बाद कल सुबह सात बजे ब्यावर होते हुए उदयपुर के लिए दौड़ते हुए प्रस्थान करेगी।