जयपुर। राजस्थान में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने कांग्रेस की गहलोत सरकार से समर्थन वापिस ले लिया है। बीटीपी के प्रदेश अध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने आज सरकार से समर्थन वापसी की घोषणा की।
घोघरा ने बताया कि सरकार को जनहित के मुद्दों के साथ समर्थन दिया था लेकिन उसने उनकी सत्रह सूत्री मांगों में से एक भी मांग पूरी नहीं की। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से सरकार से समर्थन वापसी का पत्र राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष डा सीपी जोशी को सौंप दिया जाएगा।
माना जा रहा है कि जिला प्रमुख के चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने बीटीपी को हराने के लिए हाथ मिला लेने के बाद बीटीपी के नेता कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। उल्लेखनीय है कि बीटीपी के दो विधायक हैं और इसके समर्थन वापस ले लेने से सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
राज्य में बीटीपी के अलावा कांग्रेस के 105, भाजपा के 71, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के दो एवं एक विधायक राष्ट्रीय लोक दल तथा तेरह निर्दलीय विधायक हैं जबकि दो कांग्रेस एवं एक भाजपा विधायक के निधन से तीन सीटें खाली हैं।