श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के घेराबंदी एवं तलाशी अभियान (कासो) के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शोपियां के कनिगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी के खुफिया सूचना के आधार पर सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने संयुक्त रूप से कासो शुरू किया।
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बल जब एक खास इलाके की घेराबंदी कर रहे थे तभी वहां पहले से छुपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की ओर से की गयी जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने कहा कि उस इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है।
सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों के भागने के प्रयास को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी इलाके के आस-पास तैनात किया गया है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।