संता सिंह शेर या फिर…?
फेल होने के बाद पप्पू अपने पापा से बोला- पापा मैं फिर फेल हो गया।
संता- चिंता मत कर तू तो शेर का बेटा है।
पप्पू- हां पापा, मैडम भी यही कहती हैं।
संता (खुश होकर)- क्या, कि तुम सच में शेर के बेटे हो।
पप्पू- नहीं, कह रही थी पता नहीं तू किस जानवर की औलाद है।
============================
जब पप्पू उठा लाया गलत पर्ची…
टीचर पप्पू से:- तुम इतने परेशान क्यों हो?
पप्पू ने कोई जवाब नहीं दिया।
टीचर:- क्या हुआ, क्या तुम अपना पेन भूल आए हो?
पप्पू फिर चुप।
टीचर ने फिर से सवाल किया:- रोल नंबर भूल गए हो?
पप्पू इस बार भी चुप।
टीचर फिर से:- हुआ क्या है, कुछ तो बताओ क्या भूल गए?
पप्पू गुस्से से:- ओए! चुप कर मेरी मां, यहां मैं पर्ची गलत ले आया हूं और तुझे पेन-पेंसिल और रोल नंबर की पड़ी हुई है।
============================
संता को मिला बिना इंट्रेस्ट का लोन
बैंक मैनेजर:- हमारा बैंक आपको बिना इंट्रेस्ट के लोन देगा।
संता:- कोई जरूरत नहीं है। जब लोन देना है तो हंसते-हंसते दो,
जब आपको इंट्रेस्ट ही नहीं है लोन देने में तो रहने दो!
============================
महिलाओं की फिजूलखर्ची
एक महिला अपनी सहेली के साथ विदेश घूमने गई।
सड़कों पर घूमते हुए उसने देखा कि एक विदेशी महिला ने अपने प्रेमी को खिड़की से बाहर धक्का दे दिया
और वो नीचे कूड़ेदान में जा गिरा।
यह देखकर वह महिला बोली:- यह विदेशी लोग भी ना बहुत फिजूल खर्च करते हैं।
सहेली:- अच्छा, तुझे कैसे पता?
महिला:- अब देखो ना, यह आदमी अभी और चार-पांच साल चल सकता था!
============================
बंता और उसकी टीचर
बंता:- मैं आपको कैसा लगता हूं?
टीचर:- सो स्वीट
बंता:- तो फिर मैं अपने मम्मी-पापा को आप के घर कब भेजूं?
टीचर:- वो क्यूं ?
बंता:- ताकि वो हमारी बात आगे चलाएं।
टीचर:- यह क्या बकवास है?
बंता:- ट्यूशन पढ़ने के लिए। आप भी ना टीचर जी, टीवी सीरियल्स देख-देख के खराब हो गयी हैं।
============================