Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिडनी में ही होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच - Sabguru News
होम Sports Cricket सिडनी में ही होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच

सिडनी में ही होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच

0
सिडनी में ही होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच
The third Test match between India and Australia will be held in Sydney itself
The third Test match between India and Australia will be held in Sydney itself
The third Test match between India and Australia will be held in Sydney itself

मेलबोर्न। न्यू साउथ वेल्स में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के बावजूद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच आगामी सात जनवरी से सिडनी में ही आयोजित किया जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इसकी पुष्टि कर दी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह पुष्टि करते हुए कहा कि सिडनी के उत्तरी समुद्री तटों पर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के प्रभाव को ध्यान में रखते हुये कई दौर की बैठकों के बाद यह फैसला लिया गया कि नये साल पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही खेला जाएगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकली ने कहा, कोराेना महामारी के कारण सामने आई चुनौतियों के बावजूद मुझे यह कहते हुये खुशी हो रही है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला को निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक कराने के लिये प्रतिबद्ध है। हम पिछले कई हफ्तों से नियमित रूप से सिडनी में सार्वजनिक स्वास्थ्य स्थिति का आकलन करने और देश भर में सीमा प्रतिबंधों पर कोरोना के प्रभाव का अंदाजा लगाने के लिये बैठकें कर रहे हैं। स्थिति को देखते हुये हमने एससीजी में नये साल पर टेस्ट मैच कराने का निर्णय लिया है।

हॉकली ने सिडनी में तीसरे और ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट मैच के आयोजन की पुष्टि करते हुये कहा, बोर्ड श्रृंखला के आयोजन के लिये न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। लॉकडाउन और सीमा प्रतिबंध तीसरा टेस्ट समाप्त होने के बाद भी जारी रहना चाहिये, हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों, प्रसारकों, मीडिया और कर्मचारियों को ब्रिस्बेन ले जाने के लिये रियायत की जरूरत होगी। हम न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड सरकार के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने श्रृंखला को योजनाबद्ध तरीके से आयोजित करने के लिये हमारे साथ काम करने की इच्छा दिखाई है।