Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
समिति करेगी तय किसे पहले दी जायेगी कोरोना वैक्सीन - Sabguru News
होम Delhi समिति करेगी तय किसे पहले दी जायेगी कोरोना वैक्सीन

समिति करेगी तय किसे पहले दी जायेगी कोरोना वैक्सीन

0
समिति करेगी तय किसे पहले दी जायेगी कोरोना वैक्सीन
The committee will decide who will be given the corona vaccine first
The committee will decide who will be given the corona vaccine first
The committee will decide who will be given the corona vaccine first

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक समिति का गठन किया है, जो यह तय करेगी कि किन बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को पहले कोरोना वैक्सीन दी जायेगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की मंगलवार को हुई नियमित साप्ताहिक प्रेस वार्ता में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को पहले से कोई बड़ी और गंभीर बीमारी है, जिससे उनके कोरोना संक्रमित होने पर मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है। कोरोना वैक्सीन का डोज देने में इस तथ्य को प्राथमिकता दी गयी है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा आयु के आधार पर भी कोरोना वैक्सीन पहले देने की प्राथमिकता तय की गयी है। इसमें पहले से किसी अन्य गंभीर बीमारी ग्रसित व्यक्ति और स्वस्थ व्यक्ति भी शामिल हैं।

डॉ पॉल ने कहा कि 12 से अधिक विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया गया है, जो कुछ दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। ये समिति तय करेगी कि किस आधार पर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई खास व्यक्ति कोरोना वैक्सीन देने की प्राथमिकता की श्रेणी में शामिल होगा या नहीं।

उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति हल्की बीमारी से ग्रसित है, जैसे हाइपरटेंशन तो उसे प्राथमिकता दी जायेगी या नहीं , इसका निर्धारण कैसे किया जाये, यह तय समिति करेगी। इस समिति में अलग -अलग बीमारियों जैसे कैंसर, किडनी, हृदय और फेफड़े की बीमारी के विशेषज्ञ शामिल हैं।