सिडनी। भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पिंडली की चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को सिडनी में सात जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए यादव की जगह टीम इंडिया के साथ जोड़ा गया है।
यादव मेलबोर्न में दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट की दूसरी पारी के दौरान पिच के बीच में गिर गये थे और लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे। बाद में उन्हें चेकअप के लिये जाया गया था और पिंडली में गंभीर चोट लगने से उन्हें इस दौरे से बाहर होना पड़ा।
भारत के एक अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण पहले ही दौरे से बाहर हो चुके हैं। शमी पहले टेस्ट के बाद बाहर हुए थे और दूसरे टेस्ट में उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टेस्ट पदार्पण किया था। यादव के दौरे से बाहर होने का मतलब यह है कि अब भारत को अपने दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के बगैर ही सिडनी में तीसरे टेस्ट में मैदान पर उतरना होगा।
इशांत शर्मा सीरीज शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए थे। भारत के पास टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज के रूप में सिर्फ जसप्रीत बुमराह हैं। टीम में नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर के रूप में दो अन्य तेज गेंदबाज हैं जबकि नटराजन श्नेट बॉलरश् के रूप में टीम का हिस्सा थे। नटराजन को यादव के बाहर होने के बाद टीम में शामिल किया गया है।