Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की ह्वाट्सऐप बैंकिंग - Sabguru News
होम Business बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की ह्वाट्सऐप बैंकिंग

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की ह्वाट्सऐप बैंकिंग

0
बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू की ह्वाट्सऐप बैंकिंग
Bank of Baroda started WhatsApp banking
Bank of Baroda started WhatsApp banking
Bank of Baroda started WhatsApp banking

मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने ह्वाट्सऐप पर बैकिंग सुविधाएँ शुरू करने की घोषणा की है।

बैंक ने आज बताया कि उसके ग्राहक ह्वाट्सऐप पर बैलेंस और चेक के स्टेटस की जानकारी ले सकेंगे, मिनी स्टेटमेंट देख सकेंगे तथा चेक बुक के लिए अनुरोध कर सकेंगे। वे जरूरत पड़ने पर इसी माध्यम से अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक करा सकेंगे तथा बैंक की डिजिटल सेवाओं एवं उत्पादों की जानकारी लेने के साथ ही इसके लिए आवेदन या पंजीकरण भी करा सकते हैं।

इस सेवा के इस्तेमाल के लिए अपने स्मार्टफोन में 8433888777 नंबर सेव करना होगा और इसके बाद अंग्रेजी के बड़े अक्षरों ‘एचआई’ टाइप करके ह्वाट्सऐप मैसेज भेजना होगा। इस नंबर पर ह्वाट्सऐप के जरिये बैंकिंग सेवाएं सभी दिन, चौबीसों घंटे उपलब्ध होगी।

इसके लिए न तो कोई अलग ऐप डाउनलोड करना होगा और न ही कोई अतिरिक्त शुल्क देना होगा। जो लोग बैंक के ग्राहक नहीं हैं, वे भी बैंक के उत्पादों और एटीएम तथा शाखा का पता ह्वाट्सऐप पर जान सकेंगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक ए.के. खुराना ने उम्मीद जताई कि ह्वाट्सऐप बैंकिंग के जरिये ग्राहक घर बैठे अपनी बैंकिंग से जुड़ी जरूरतें पूरी कर सकेंगे।