मुंबई। नव वर्ष के अवकाश के बाद विदेशों में दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में जबरदस्त तेजी से घरेलू वायदा बाजार में भी सोमवार को सोने-चाँदी में मजबूत बढ़त देखी गई।
एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 836 रुपये यानी 1.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ 51,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। सोना मिनी 793 रुपये चमककर 51,059 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया।
चाँदी 2,016 रुपये यानी 2.96 प्रतिशत चढ़कर 70,139 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर रही। चाँदी मिनी भी 1,938 रुपये की मजबूती के साथ 70,040 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोविड-19 महामारी के नये मामलों में वृद्धि के कारण निवेशकों ने पीली धातु का रुख किया है जिससे विदेशों में सोने के दाम बढ़े हैं। टीकों के इस्तेमाल को मिल रही मंजूरियों के बीच नये मामले बढ़ रहे हैं और कई देशों में दुबारा लॉकडाउन लगाये जा रहे हैं। इससे निवेशक सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने पर पैसा लगा रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 34.25 डॉलर चमककर 1,932.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। यह करीब दो महीने की सबसे बड़ी एकदिनी तेजी है। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 41.8 डॉलर की छलाँग लगाकर 1,935.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.97 डॉलर चढ़कर 27.32 डॉलर प्रति औंस पर रही।