Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान के 20 जिलों के 90 नगरीय निकाय में 31 जनवरी को मतदान - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राजस्थान के 20 जिलों के 90 नगरीय निकाय में 31 जनवरी को मतदान

राजस्थान के 20 जिलों के 90 नगरीय निकाय में 31 जनवरी को मतदान

0
राजस्थान के 20 जिलों के 90 नगरीय निकाय में 31 जनवरी को मतदान

जयपुर। राजस्थान में 20 जिलों की 90 नगरीय निकायों के आगामी 28 जनवरी को मतदान होगा। इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनावों की घोषणा करते हुए बताया कि 28 जनवरी को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा तथा 31 जनवरी को मतगणना की जाएगी। निकाय अध्यक्ष का चुनाव सात फरवरी को तथा आठ फरवरी को उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।

निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित नगर निकाय क्षेत्रों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। निर्वाचन विभाग के अनुसार इनमें एक नगर निगम, नौ नगर परिषद और 80 नगर पालिका हैं। इन नगर निकायों में होने वाले मतदान में 29 लाख 51 हजार 835 मतदाता वोट डालेंगे जिसमें 15 लाख 11 हजार 208 पुरुष एवं 14 लाख 40 हजार 565 महिला मतदाता हैं।