Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर नगर निकाय चुनाव : भाजपा ने मांगे इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर नगर निकाय चुनाव : भाजपा ने मांगे इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन

अजमेर नगर निकाय चुनाव : भाजपा ने मांगे इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन

0
अजमेर नगर निकाय चुनाव : भाजपा ने मांगे इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन

अजमेर। नगर निगम चुनाव की घोषणा होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी शहर जिला ईकाई ने चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन लेने की वार्ड वाइज व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया।

मीडिया प्रभारी अनिश मोयल ने बताया कि बुधवार को पार्टी की स्थानीय बैठक में निकाय चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन मंडल अध्यक्ष को 7 और 8 जनवरी को जमा करा सकेंगे।

पृथ्वीराज मंडल के वार्ड क्रमांक 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 68, 69, 70
के इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन मण्डल अध्यक्ष प्रकाश बंसल को जमा कराएंगे।

आर्य मण्डल के वार्ड संख्या  17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29, 30 के इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन मण्डल अध्यक्ष मोहन लालवानी को जमा कराएंगे।

दाहरसेन मण्डल के वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5, 6,71, 77, 78, 79, 80 के इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन मण्डल अध्यक्ष दीपेन्द्र लालवानी को जमा कराएंगे।

झलकारी बाई मण्डल के वार्ड 42, 43, 47, 48, 49, 50, 51, 52, 53, 55, 56, 57, 58, 59 के इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन मण्डल अध्यक्ष हेमंत सांखला को जमा कराएंगे।

आदर्श मण्डल के वार्ड 28, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 44, 45, 46 के इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन मण्डल अध्यक्ष अरुण शर्मा को जमा कराएंगे।

बजरंग मंडल के वार्ड 60, 62, 63, 64, 65, 66, 67, 72, 73, 74, 75, 76 के इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र जादम को जमा करा सकेंगे।

इनकों भी जमा कराए सकेंगे आवेदन

चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन जिला अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा, उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, दक्षिण विधायिका अनीता भदेल को भी दे सकेंगे। इसके बाद प्राप्त सभी आवेदन पत्रों पर समीक्षा की जाएगी।

किशनगढ व अजमेर में बनेगा भाजपा का बोर्ड : चतुर्वेदी

अजमेर निकाय चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री व विधायक अरुण चतुर्वेदी ने मंडल अध्यक्षों से अब तक की कार्य योजना को लेकर विवरण लिया साथ ही मंडल अध्यक्षों से निकाय चुनाव को लेकर सुझाव मांगे।

प्रत्येक वार्ड स्तर पर सर्वे के लिए कमेटी तय की गई। इस कमेटी में जिसमें मण्डल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी व पूर्व वरिष्ठ कार्यकर्ता रहेंगे। कमेटी प्रत्येक वार्ड का सर्वे कर 11 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट देगी।

प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अजमेर नगर निगम व किशनगढ़ निकाय का चुनाव हर हाल में जीतेगी व भाजपा का बोर्ड बनेगा। निकाय चुनाव में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं को ही मौका दिया जाएगा, भाजपा का टिकट सर्वसम्मति से तय किया जाएगा साथ ही बगावत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। निकाय चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं की भी टीम जल्द घोषित की जाएगी।

भाजपा शहर जिला अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा ने कहा कि उम्मीदवार के रूप में अंतिम नाम तय करने से पहले संबंधित वार्ड के शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्षों व क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं की राय ली जाएगी। बूथ स्तर पर कार्य वाले कार्यकर्ता का सम्मान किया जाएगा।

बैठक में अजमेर सांसद भगीरथ चौधरी, उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, दक्षिण विधायक अनिता भदेल, पुष्कर विधायक सुरेश रावत, जिला महामंत्री वेद प्रकाश दाधीच, संपत सांखला रमेश सोनी, मंडल अध्यक्ष महेंद्र जादम, प्रकाश बंसल, दीपेंद्र लालवानी, अरुण शर्मा, हेमंत सांखला, मोहन लालवानी, रचित कच्छावा उपस्थित रहे।