मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच घरेलू वायदा बाजार में गुरुवार को सोने-चाँदी के दाम बढ़ गये।
एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 471 रुपये यानी 0.93 प्रतिशत की मजबूती के साथ 50,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। सोना मिनी 436 रुपये चमककर 50,981 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया।
चाँदी भी 481 रुपये यानी 0.69 प्रतिशत चढ़कर 69,881 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुँच गई। चाँदी मिनी 481 रुपये की मजबूती के साथ 69,834 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
अमेरिकी बांड यील्ड बढ़ने और दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.40 प्रतिशत लुढ़ककर 1,911.31 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 0.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,916.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 1.10 प्रतिशत लुढ़ककर 27.00 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।
कारोबार विश्लेषकाें के मुताबिक 10 साल के अमेरिकी बांड पर यील्ड में एक प्रतिशत के अधिक की तेजी आने से निवेशकों का रुझान पीली धातु में कम हुआ है। अमेरिकी बांड यील्ड में मार्च के बाद पहली बार इतनी बढ़त दर्ज की गयी है।