एक महिला ने भिखारी को बुलाकर कमीज देते हुए कहा- यह कमीज मेरे मृतक पति की है।
इसे ले जाओ, तुम्हारे काम आएगी। वह कमीज कई जगह से फटी हुई थी।
भिखारी ने उसे उलट-पलटकर ध्यान से देखा।
फिर बोला- बीवी जी, आपके पति ठीक समय पर ही इस दुनिया से चले गए।
============================
टीचर:- तुम रोज नजरें झुका कर मेरी बातें सुनते रहते थे, लेकिन आज बहुत बोल रहे हो, क्या बात है?
स्टूडेंट:- सर, आज मेरा एसएमएस पैक खत्म हो गया है।
============================
प्रेमी प्रेमिका से:- डार्लिग मुझे तुम्हारी आंखों में पूरी दुनिया दिखायी देती है।
पीछे से एक बूढ़े की आवाज:- बेटा मेरी गाय खो गयी है। तुम्हें दिखे तो बताना।
============================
जीवन:- वह सामने वाली लड़की मुझे देखकर मुस्करा रही है।
जतिन:- वह तो सिर्फ मुस्करा रही है। मैंने तो जब तुम्हें पहली बार देखा था तो तीन दिन तक हंसता रहा था।
============================
पुलिस अधिकारी:- जब तुम्हें पता था कि चोर कहां छिपा है तो तुमने उसे पकड़ा क्यों नहीं?
सिपाही:- क्या करता साहब, चोर जिस घर में छिपा था, वहां लिखा था-अंदर आना मना है।
============================
रामलाल (डॉक्टर से):- डॉक्टर साहब! चश्मा लगाने के बाद मैं पढ़ तो ठीक से सकूंगा न।
डॉक्टर (रामलाल से):- हां.. हां., बिलकुल।
रामलाल:- तो फिर ठीक है, वरना अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है।
============================
पत्नी:- अरे आप अपने दोस्त की बीवी के जनाजे में नहीं गए?
पति:- मुझे शरम आती है।
पत्नी:- अजीब हो, किस बात की शर्म।
पति:- अब किस मुंह से जाऊं? उनकी दो बीवियों के जनाजे में जा चुका हूं,
पर उन्हें एक बार भी बुलाने का मौका नहीं आया।
============================
एक आदमी की दूसरे शहर में नौकरी लगी। वहां पहुंच कर उसने अपनी पत्नी को ई-मेल किया।
गलती से वह मेल किसी दूसरी महिला के पास पहुंचा, जिसके पति की अभी कुछ समय पहले ही मृत्यु हो गई थी।
ई-मेल पढ़ने के बाद महिला बेहोश हो गई।
ई-मेल में लिखा था-बेगम, मैं यहां खैरियत से हूं। यहां इंटरनेट की सुविधा भी है।
तुम उदास मत होना। जल्दी ही तुम्हें भी बुला लूंगा।
============================