Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
funny jokes jan month doctor and marij aur kalu and banta - Sabguru News
होम Humor एक महिला ने भिखारी को बुलाकर कमीज देते हुए कहा

एक महिला ने भिखारी को बुलाकर कमीज देते हुए कहा

0
एक महिला ने भिखारी को बुलाकर कमीज देते हुए कहा
funny jokes may month santa and banta aur pati and patni
funny jokes jan month doctor and marij aur kalu and banta
funny jokes jan month doctor and marij aur kalu and banta

एक महिला ने भिखारी को बुलाकर कमीज देते हुए कहा- यह कमीज मेरे मृतक पति की है।

इसे ले जाओ, तुम्हारे काम आएगी। वह कमीज कई जगह से फटी हुई थी।

भिखारी ने उसे उलट-पलटकर ध्यान से देखा।

फिर बोला- बीवी जी, आपके पति ठीक समय पर ही इस दुनिया से चले गए।

============================

टीचर:- तुम रोज नजरें झुका कर मेरी बातें सुनते रहते थे, लेकिन आज बहुत बोल रहे हो, क्या बात है?

स्टूडेंट:- सर, आज मेरा एसएमएस पैक खत्म हो गया है।

============================

प्रेमी प्रेमिका से:- डार्लिग मुझे तुम्हारी आंखों में पूरी दुनिया दिखायी देती है।

पीछे से एक बूढ़े की आवाज:- बेटा मेरी गाय खो गयी है। तुम्हें दिखे तो बताना।

============================

जीवन:- वह सामने वाली लड़की मुझे देखकर मुस्करा रही है।

जतिन:- वह तो सिर्फ मुस्करा रही है। मैंने तो जब तुम्हें पहली बार देखा था तो तीन दिन तक हंसता रहा था।

============================

पुलिस अधिकारी:- जब तुम्हें पता था कि चोर कहां छिपा है तो तुमने उसे पकड़ा क्यों नहीं?

सिपाही:- क्या करता साहब, चोर जिस घर में छिपा था, वहां लिखा था-अंदर आना मना है।

============================

रामलाल (डॉक्टर से):- डॉक्टर साहब! चश्मा लगाने के बाद मैं पढ़ तो ठीक से सकूंगा न।

डॉक्टर (रामलाल से):- हां.. हां., बिलकुल।

रामलाल:- तो फिर ठीक है, वरना अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है।

============================

पत्नी:- अरे आप अपने दोस्त की बीवी के जनाजे में नहीं गए?

पति:- मुझे शरम आती है।

पत्नी:- अजीब हो, किस बात की शर्म।

पति:- अब किस मुंह से जाऊं? उनकी दो बीवियों के जनाजे में जा चुका हूं,

पर उन्हें एक बार भी बुलाने का मौका नहीं आया।

============================

एक आदमी की दूसरे शहर में नौकरी लगी। वहां पहुंच कर उसने अपनी पत्नी को ई-मेल किया।

गलती से वह मेल किसी दूसरी महिला के पास पहुंचा, जिसके पति की अभी कुछ समय पहले ही मृत्यु हो गई थी।

ई-मेल पढ़ने के बाद महिला बेहोश हो गई।

ई-मेल में लिखा था-बेगम, मैं यहां खैरियत से हूं। यहां इंटरनेट की सुविधा भी है।

तुम उदास मत होना। जल्दी ही तुम्हें भी बुला लूंगा।

============================