Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ का 27वां शतक, ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 338 रन बनाए - Sabguru News
होम Sports Cricket बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ का 27वां शतक, ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 338 रन बनाए

बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ का 27वां शतक, ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 338 रन बनाए

0
बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ का 27वां शतक, ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 338 रन बनाए
Batsman Steve Smith 27th Century
Batsman Steve Smith 27th Century
Batsman Steve Smith 27th Century

सिडनी। करिश्माई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (131) के शानदार शतक और मार्नस लाबुशेन (91) के अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 338 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ ने 226 गेंदों में 16 चौकों के सहारे 131 रन बनाए और अपने करियर का 27वां शतक पूरा किया। लाबुशेन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 196 गेंदों में 11 चौकों के सहारे 91 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन दो विकेट पर 166 रन से पारी शुरु की और लाबुशेन ने 67 और स्मिथ ने 31 रन से आगे खेलना शुरु किया। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। लाबुशेन हालांकि शतक से चूक गए और रवींद्र जडेजा ने अजिंक्या रहाणे के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। लाबुशेन का विकेट 206 के स्कोर पर गिरा।

लाबुशेन के आउट होने बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी थोड़ी लड़खड़ायी और कोई भी बल्लेबाज स्मिथ का साथ ज्यादा देर नहीं दे सका। स्मिथ हालांकि दूसरे छोर से टीम की पारी को संभाले रहे। भारत को चौथी सफलता जडेजा ने मैथ्यू वेड को जसप्रीत बुमराह के हाथों आउट कराकर दिलाई। वेड ने 16 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन बनाए।

वेड के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे कैमरुन ग्रीन ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और उन्हें बुमराह ने खाता खोले बिना पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। कंगारु टीम अभी कैमरुन के झटके से उबरी भी नहीं पायी थी कि बुमराह ने कप्तान टिम पेन को बोल्ड कर आउट कर दिया। पेन ने 10 गेंदों में एक रन बनाए।

पेन के आउट होने के बाद जडेजा ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पैट कमिंस को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया। कमिंस 13 गेंद खेल खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत के गेंदबाजों ने झटका दिया और भारतीय टीम की मैच में वापसी करायी।

स्मिथ हालांकि दूसरे छोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे और उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाज मिशेल स्टार्क के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। स्मिथ और स्टार्क के बीच आठवें विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हुई। यह साझेदारी और बड़ी होती उससे पहले ही नवदीप सैनी ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर स्टार्क को आउट किया। स्टार्क ने 30 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे 24 रन बनाए।

स्टार्क के बाद क्रीज पर उतरे नाथन लियोन को जडेजा ने पगबाधा आउट कर पवेलियन भेजा। लियोन खाता खोले बिना आउट हुए। इसके बाद स्मिथ के रन आउट होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की पारी 338 रन पर ऑलआउट हो गयी।
भारत की तरफ से जडेजा ने 18 ओवर में 62 रन देकर चार विकेट, सैनी ने 13 ओवर में 65 रन देकर दो विकेट, बुमराह ने 25.4 ओवर में 66 रन देकर दो विकेट और मोहम्मद सिराज ने 25 ओवर में 67 रन देकर एक विकेट लिया। ऑफ स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन 24 ओवर में 74 रन देकर खाली हाथ रहे।