मॉस्को। अमरीका की कैपिटल हिल पुलिस ने संसद भवन ‘कैपिटल बिल्डिंग’ पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के हमले में घायल एक पुलिस अधिकारी की मौत की पुष्टि की है।
सीएनएन ने गुरुवार सुबह सूत्रों का हवाला देते हुए हिंसा में एक पुलिस अधिकारी की मौत होने का दावा किया था, जिसे शुरुआत में पुलिस ने खारिज किया था। पुलिस ने कल बयान जारी करके कहा कि गुरुवार रात को करीब 9.30 बजे कैपिटल हिल पुलिस अधिकारी ब्रायन डी सिकनिक की हिंसा के दौरान मौत हो गई। वह बुधवार को कैपिटल हिल स्थित संसद भवन पर हमले के दौरान भड़की हिंसा को रोकने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
उल्लेखनीय है कि गौरतलब है कि अमरीका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने बुधवार को संसद भवन पर हमला करके संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था। इतना ही नहीं पुलिस पर भी रॉड और रासायनिक पदार्थ से हमला किया गया था। इस दौरान ट्रम्प के एक कट्टर समर्थक अमरीकी वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी एशले बेबबिट को भी पुलिस कार्रवाई में गोली लगी थी।
ट्रंप ने भी कल इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कैपिटल हिल में हुई हिंसा से वह नाराज हैं। उन्होंने पुष्टि की कि वह निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन और उनके प्रशासन के लिए सत्ता के एक सुचारु हंस्तांतरण को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।