रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के नवाबगंज इलाके में दुर्लभ प्रजाति की डॉल्फिन मछली की हत्या के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि कुछ अन्य की तलाश की जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बीते 31 दिसम्बर को शारदा नहर में डॉल्फिन की दुर्लभ प्रजाति की मछली पाई गई जिसे आसपास के शोहदों ने देख लिया और उसे लाठी और नुकीले औजारों से प्रताड़ित करने लगे। इस घटना में दुर्लभ मछली की मौत हो गई। कुछ लोगों ने इसका वीडियो शूट कर लिया और उसे वायरल कर दिया।
कुछ पर्यावरणविदों ने मामला ट्विटर पर उछाल दिया जिसकी सूचना जब नहर से करीब 12 किमी दूर बैठे थाना पुलिस को हुई तो उसने मामले की छानबीन शुरू की।
इस मामले में राहुल (20), अनुज (21) और राहुल कुमार (19) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। यह सभी ऊंचाहार थाने के रहने वाले है। बताया गया इस मामले कई और लोग भी शामिल है जिन्हें चिन्हित कर उनको पकड़ने का प्रयास जारी है।