चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते एक पूर्व उप सरपंच ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
थानाधिकारी हिमांशुसिंह ने बताया कि आज सुबह क्षेत्र के ग्राम भीलों की झोंपड़िया निवासी नानालाल भील (38) का शव उसी के खेत पर पड़ा होने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि ग्रामवासियों एवं परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मृतक के अपनी ही भतीजा बहू से अवैध संबंधों को लेकर गत रात्रि परिवार में झगड़ा हुआ था और परिजनों ने उसे सुबह मंदिर देवरे पर चलकर कसम खाने के लिए पाबंद किया था जिसके बाद वह अपनी टोपीदार बंदूक लेकर खेत पर चला गया।
सुबह खेत पर बने ढालिये में उसका शव पड़ा मिला जहां पर उसकी छाती पर बंदूक रखी हुई थी और गोली गले से सिर के आरपार हो गई थी जिससे उसका सिर भी बिखर गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक ग्राम पंचायत सुरपुर का निवर्तमान पूर्व उप सरपंच रहा है।