अजमेर। राजस्थान के अजमेर तीर्थराज पुष्कर में पुलिस ने काले मुंह के बंदर (लंगूर) की हत्या करने के आरोप में जोधपुर घाट पर स्थित गोरखनाथ मंदिर में रहने वाले एक नाथ साधू को गिरफ्तार किया हैं।
घटनाक्रम के अनुसार जोधपुर घाट पर नाथ संप्रदाय के साधू राजेंद्र नाथ ने आज एयरगन से दो राउंड फायरिंग कर बंदर को मार दिया। बंदूक की आवाज के चलते घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और आरोपी साधू मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पुष्कर थाना पुलिस के सीआई राजेश मीणा मय जाब्ते के तथा वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसका असर यह हुआ कि पुष्कर पुलिस को अजमेर क्लाक टावर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत के सहयोग से अहम सफलता मिली।
अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा फरार साधू ट्रेन में बैठकर भागने की फिराक में था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी साधू के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
अजमेर के पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा ने पुलिस को चंद घंटों में ही सफलता के लिए दिनेश कुमावत सहित पूरी टीम की पीठ थपथपाई है।