Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
coronavirus, covid death, covid-19, world news, health news, asia news, china news,
होम Breaking विश्व में कोरोना वायरस से बीस लाख लोगों की मौत

विश्व में कोरोना वायरस से बीस लाख लोगों की मौत

0
विश्व में कोरोना वायरस से बीस लाख लोगों की मौत

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए विश्व के कई देशों में जारी कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया के बीच इस महामारी के कहर से विश्व में बीस लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक नौ करोड़ 35 लाख 80 हजार 040 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 20 लाख तीन हजार 625 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमरीका में संक्रमितों की संख्या 2.34 करोड़ हो गयी है जबकि 3.90 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। अमेरिका के अलावा कोरोना से ब्राज़ील में 207,095, भारत में 151,918 तथा मेक्सिको में 137,916 लोगों की मौत हो चुकी है।

चीन में कोरोना ने फिर दी दस्तक, 24 घंटों में 130 नए केस

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का केंद्र रहे चीन में इस वायरस ने एक बार फिर दस्तक दे दी है और देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 130 नए मामले दर्ज किए गए है।

नेशनल हेल्थ कमीशन ने शनिवार को बताया कि कोरोना के 130 नए मामलों में 115 मामले स्थानीय स्थांतरण के है जबकि शेष 15 मामले बाहरी है। कमीशन ने अपनी प्रतिदिन जारी होने वाली रिपोर्ट में कहा कि हेबै प्रांत में 90 और हेइलोंगजियांग प्रांत में 23 तथा बीजिंग में कोरोना के दो नए मामले दर्ज किए गए हैं।

उसने बताया कि इस दौरान कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि चीन में कोरोना से अबतक 97,448 लोग संक्रमित हुए है जबकि इस महामारी के प्रकोप से देश में 4796 लोगों की मौत हुई है।