मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के छेरा गांव से कथित रूप से खरीदी गई जहरीली शराब के सेवन से पच्चीस लोगों की मौत के मामले के मुख्य आरोपी मुकेश किरार को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस दल ने चेन्नई में कल उसे अपनी हिरासत में ले लिया और उसे यहां लाया जा रहा है।
पिछले दिनों जहरीली शराब पीने के बाद बीमार हुए ग्रामीणों को मुरैना और ग्वालियर के अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया था। इनमें से 25 की मृत्यु हो गयी है और कुछ का इलाज चल रहा है।
इस मामले के सामने आने के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का भी तबादला कर दिया गया था। पुलिस कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
इस मामले की जांच के लिए राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा की अध्यक्षता में एक विशेष दल गठित किया गया है और वह जांच करके वापस भोपाल चला गया है।