चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी सोमवार को जिस विस्तारा एयरलाइंस विमान से नयी दिल्ली आ रहे थे उसे उड़ान भरने में 15 मिनट का विलंब हुआ क्योंकि विमान के भीतर चार माह का एक नवजात बिना रुके रोये जा रहा था।
पलानीस्वामी जिस विमान से नई दिल्ली आ रहे थे उसमें एक दंपती भी अपने चार माह के बच्चे के साथ यात्रा कर रहा था। हवाई अड्डा सूत्रों के मुताबिक विमान में पलानीस्वामी समेत कुल 93 यात्री सवार थे और इसे दोपहर 1200 बजे उड़ान भरना था।
अपनी मां की गोद में बच्चे ने रोना शुरू किया। मां की ओर से चुप कराने के तमाम प्रयास के बावूजद बच्चे ने रोना बंद नहीं किया और उसके रोने से अन्य यात्रियों काे भी असुविधा का सामना करना पड़ा।
चालक दल के सदस्यों के अनुरोध के बाद नवजात बच्चे और उसकी मां लक्ष्मी देवी (30) को विमान से उतार दिया गया। इसके बाद विमान 15 मिनट के विलंब से दिल्ली के लिए रवाना हो सका।
लक्ष्मी के पति राहुल ने हालांकि अपनी यात्रा जारी रखी। लक्ष्मी और उसके बच्चे को हवाई अड्डे पर ही रखा गया है और वे विस्तारा एयरलाइंस की शाम 5:30 बजे की उड़ान से दिल्ली के लिए रवाना होंगी।