Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जयपुर और अजमेर की 10 ग्राम पंचायतों में 78.66 प्रतिशत मतदान - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer जयपुर और अजमेर की 10 ग्राम पंचायतों में 78.66 प्रतिशत मतदान

जयपुर और अजमेर की 10 ग्राम पंचायतों में 78.66 प्रतिशत मतदान

0
जयपुर और अजमेर की 10 ग्राम पंचायतों में 78.66 प्रतिशत मतदान

जयपुर/अजमेर। राजस्थान में जयपुर और अजमेर जिले की 10 ग्राम पंचायतों में आज मतदान स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। इन पंचायतों में कुल 78.66 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

चुनाव आयुक्त पी एस मेहरा ने बताया कि कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए केंद्र, राज्य, मेडिकल, स्थानीय प्रशासन और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों की कडाई से पालना के साथ इन 10 पंचायत में चुनाव सम्पन्न करवाए गए।

उन्होंने बताया कि अजमेर ग्रामीण की 9 पंचायतों में 78.46 मतदाताओं ने मतदान किया, वही जयपुर की एक पंचायत पर 82.37 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मेहरा ने बताया कि इन 10 पंचायतों में 63 मतदान केंद्रों पर 54 हजार 524 मतदाताओं में से 42889 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों सेंदरिया, कायड़, नारेली, घूघरा, माकड़वाली, हाथीखेड़ा, तबीजी, दौराई एवं सोमलपुर के उप सरपंच का चुनाव शनिवार 23 जनवरी को होगा। इसके लिए बैठक का नोटिस सुबह 9 बजे से पूर्व जारी किया जाएगा। उप सरपंच चुनाव की बैठक 10 बजे आरम्भ होगी। नाम निर्देशन पत्र अथवा प्रस्ताव 11 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा प्रातः 11.30 बजे तक होगी।

इसके पश्चात् 12 बजे तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। आवश्यक होने पर मतदान दोपहर 12 बजे से एक बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात् मतगणना कर परिणाम की घोषणा की जाएगी। सरपंच का चुनाव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को माध्यम से तथा पंच पद का चुनाव मतपेटी के माध्यम से सम्पन्न होंगे।

मतदान दिवस को संवैतनिक अवकाश

पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण की 9 ग्राम पंचायतों सेंदरिया, कायड़, नारेली, घूघरा, माकड़वाली, हाथीखेड़ा, तबीजी, दौराई एवं सोमलपुर के पंच एवं सरपंच के आम चुनाव होने के कारण निर्वाचन क्षेत्रों में निवास कर रहे कामगारों के मताधिकार की सुविधा के लिए मतदान दिवस शुक्रवार 22 जनवरी को संवैतनिक अवकाश रहेगा। यह जानकारी अतिरिक्त कलक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा ने दी।

राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में होगी मतदान सामग्री जमा

अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों के चुनाव प्रक्रिया के पश्चात् मतदान सामग्री 23 जनवरी को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में जमा होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन प्रक्रिया समाप्ति के पश्चात् मतदान दल राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचेंगे। इनकी मतदान सामग्री जमा करवाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

काउन्टर नम्बर एक पर पंच व सरपंच के निर्वाचन के बाद पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लिफाफें जमा करवाए जाएंगे। इनमें लिफाफा पी-1 (अनसील्ड) कागजात का बड़ा लिफाफा होगा। इसमें नाम निर्देशन पत्र एवं संबद्ध कागजात (पंच) सभी वार्डों के (प्रति पंचायत एक), चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची (पंच) सभी वार्डों की, नामनिर्देशन-पत्र एवं संबद्ध कागजात (सरपंच), चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची (सरपंच), गणना अभिकर्ता की नियुक्ति के उपयोग में लाये गये फार्म, कार्यकारी मतदाता सूचियों की अन्य प्रतियां एवं अन्य कागजात होंगे।

उन्होंने बताया कि लिफाफा पी-9 (सील्ड) में वैध मत-पत्र (पंच), लिफाफा पी-10 (अनसील्ड) में सांख्यिकी आंकडों (सरपंच एवं पंच) के सांख्यिकीय फार्म, मतदान की बूथवार सांख्यिकी सूचना (पूरूष, स्त्री एवं तृतीय लिंगवार), लिफाफा पी-11(अनसील्ड) लिफाफे में पंच/सरपंच एवं उपसरपंच निर्वाचन का परिणाम पत्र प्ररूप-7 में प्राप्त होगा तथा इसकी पांच प्रतियां कम्प्यूटराईज्ड प्राप्त की जानी है।

इसी प्रकार लिफाफा पी-29 (सील्ड) में मतगणना में खारिज मतपत्र (पंच), लिफाफा पी-33 (अनसील्ड) में पंच के चुनाव से संबंधित पिंक पेपर सील का लेखा, अप्रयुक्त व क्षतियुक्त पेपर सीलें, शेष फार्म, लिफाफा पी-40 (सील्ड) मे वैध एवं अवैध मतपत्र (उपसरपंच), लिफाफा पी-41 (सील्ड) में उपसरपंच चुनाव का अन्य रिकार्ड, लिफाफा पी-42 (अनसील्ड) में प्रतिभूति निक्षेप संबंधी रसीद बुक व जब्त राशि पंच की जमा होगी।

उन्होंने बताया कि काउन्टर संख्या एक पर सरपंच पद के निर्वाचन में उपयोग में ली गई सीलबंद मतदान यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट एवं पंचायत के मतदान अधिकारी द्वारा बूथवार लिफाफे जमा करवाए जाऎंगे। लिफाफा पी ई-52ए (अनसील्ड) में पीठासीन अधिकारी की डायरी, लिफाफा पी ई-54ए (अनसील्ड) में रिकार्ड किए गए मतों का लेखा एवं पेपर सीलों का लेखा (प्ररूप-14), लिफाफा पी ई-56ए (अनसील्ड) में पीठासीन अधिकारी की घोषणा तथा लिफाफा (अनसील्ड) में फार्म संख्या 05 की प्रति होंगी।

उन्होने बताया कि काउन्टर संख्या दो पर सरपंच एवं पंच पद के निर्वाचन के बूथवार लिफाफे जमा होंगे। सरपंच पद के निर्वाचन में उपयोग लिए गए सील्ड लिफाफे जमा कराये जाएंगे। लिफाफा पी ई-42ए (सील्ड) में निर्वाचन नामावलियों की चिन्हित प्रति, लिफाफा पी ई-43ए (सील्ड) में मतदाता रजिस्टर (प्ररूप-12), लिफाफा पी ई-45ए (सील्ड) में प्रयुक्त मतदाता पर्चियां, लिफाफा पी ई-47ए (सील्ड) में प्रयुक्त निविदत्त मतपत्र, लिफाफा पी ई-49ए (सील्ड) में निविदत्त मतपत्रों की सूची (प्ररूप-13) तथा लिफाफा पी ई-51ए (सील्ड) में अप्रयुक्त निविदत्त मतपत्र जमा होंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार काउंटर संख्या 2 पर लिफाफा पी ई-57ए (अनसील्ड) में अप्रयुक्त मतदाता पर्चियां, अप्रयुक्त एड्रेस टैग एवं स्पेशल टैग, मतदान अभिकर्ताओं की नियुक्ति के फार्म, (प्ररूप-9), निर्वाचक नामावलियों की अन्य प्रतियां (चिन्हित प्रति को छोड़कर), मतदाताओं की आयु संबंधी घोषणाएं व सूची, अप्रयुक्त व क्षतिग्रस्त पेपर सीलें व स्टि्रप सीलें, अन्य विविध निर्वाचक कागजात रखे जाऎंगे।

यहां पंच पद के निर्वाचन में उपयोग लिए गए लिफाफा पी-4 (सील्ड) में अप्रयुक्त मतपत्र, लिफाफा पी-5 (सील्ड) मे चिंहित मतदाता सूची, लिफाफा पी-13 (सील्ड) में खराब व रदद् मतपत्र (नियम 42 के तहत), लिफाफा पी-17 (सील्ड) में निविदत्त मतपत्र व सूची जमा कराये जाएंगे। काउंटर संख्या 3 पर एक व 2 के पश्चात शेष बची सामग्री जमा होगी।