ब्यावर। अयोध्या जन्मभूमि श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत शनिवार को ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत ने 5 लाख 11 हजार 111 रुपए की राशि समर्पित की। विधायक ने निधि का चैक आशापुरा माता मंदिर परिसर में बने समिति कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर को सौंपा।
सह प्रचार प्रमुख सुमित सारस्वत ने बताया कि अभियान के दौरान 15 जनवरी से अब तक ब्यावर जिले में भक्तों ने एक करोड़ रुपए से अधिक निधि समर्पित की है। इसमें नगर से 35 लाख व ग्रामीण क्षेत्र से 65 लाख से अधिक निधि का संग्रह हुआ है।
भागीरथ हेड़ा ने 2 लाख एक हजार, दिनेश गुप्ता ने एक लाख 41 हजार, इन्दरसिंह बागावास ने एक लाख 111, प्रकाश आर्य ने एक लाख, लक्ष्मण कड़ीवाल ने एक लाख, रणजीत सिंह बाड़ियानंगा ने एक लाख रुपए का समर्पण किया। इस दौरान परियोजना प्रमुख लक्ष्मीनारायण, समिति के जिला प्रमुख नितेश गोयल, सह जिला प्रमुख पृथ्वी सिंह, जिला निधि प्रमुख आलोक गुप्ता व अन्य सदस्य उपस्थित थे।
महावीर नगर में निकलेगी रथयात्रा
रविवार को वार्ड संख्या 41 में श्रीराम रथयात्रा का आयोजन होगा। विहिप के केंद्रीय मंत्री जुगलकिशोर शर्मा व संत केवलराम रामस्नेही प्रभु श्रीराम का पूजन कर यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यह रथयात्रा दोपहर तीन बजे कॉलेज लिंक रोड स्थित मनोज होटल से प्रारंभ होगी। यहां से रामभक्त संकीर्तन करते हुए मंगल मिश्री, विद्या भारती, अजगर बाबा थान, गोविंदपुरा स्कूल, महावीर कॉलोनी, हीरा नगर, शंखेश्वर कॉलोनी व अन्य क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।
मार्ग में जगह-जगह आरती व पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। इस रथयात्रा में मातृशक्ति व युवाओं के साथ क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। शनिवार को उपबस्ती प्रमुख लकी मकवाना के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के घरों और मार्ग में भगवा पताकाएं लगाई। क्षेत्रवासियों को पीले चांवल देकर आयोजन के लिए आमंत्रित किया।