जयपुर। राजस्थान में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षाेल्लास से मनाया गया। सुबह जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके उपरान्त परेड का निरीक्षण किया और राज्य स्तरीय समारोह के साक्षी बने अतिथियों और जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया।
मिश्र ने सलामी गारद द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सी.पी. जोशी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर लोककलाकारों, विद्यालयी बच्चों और पुलिस बैंड द्वारा चित्ताकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
कलाकारों ने चंग की थाप के साथ गैर नृत्य, चरी नृत्य, घूमर आदि की मनोहारी प्रस्तुतियों के साथ ही लोक कलाकारों द्वारा प्रख्यात रंग निर्देशक भानु भारती के निर्देशन में राजस्थान की नृत्य और गायन की परम्पराओं को स्टेडियम में जीवंत किया गया।
अलवर में इन्दिरा गांधी स्टेडियम पर जिला स्तरीय गणतंत्रता दिवस समारोह ध्वजारोहण करके मार्च पास्ट की सलामी लेकर हर्षाेल्लास से मनाया गया। समारोह में श्रम राज्य मंत्री जूली ने समस्त नागरिकों को 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे उत्कृष्ट संविधान के कारण ही भारतवर्ष विश्व में सबसे मजबूत गणराज्य के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता ही हमारी पहचान है, इसको कायम रखने का हम सबका दायित्व एवं कर्तव्य है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम रामचरण शर्मा ने राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से 11 झॉकियों का प्रदर्शन किया गया।
झुंझुनूं में 72वां गणतंत्र दिवस समारोह स्वर्ण जयंती स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण करके मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ. गर्ग ने सभी जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं वीरांगनाओं को सलाम किया।
बाड़मेर में गणतन्त्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन, कृषि, सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने 72वें गणतन्त्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन हमने देश के संविधान को अंग्रीकृत किया था। आज का दिन हमे लोकतांत्रिक आजादी दिलाने वालों को याद करने का है।
बीकानेर में डा कल्ला ने डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और मार्चपास्ट की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने शांति के दूत सफेद कपोत और रंग-बिरंगे गुब्बारे भी आकाश में छोड़े। उन्होंने देश को बेरोजगारी व मंहगाई से मुक्त करवाने तथा सभी को स्वालम्बन बनने की दिशा में मिलजुलकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
अजमेर में जिला मुख्यालय पर 72वां गणतंत्र दिवस समारोह पटेल मैदान पर समारोह पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर निकाय चुनाव आचारसंहिता के चलते इस बार जिला स्तरीय समारोह में अजमेर की संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) कैलाशचंद्र शर्मा ने प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र का संदेश पढ़कर सुनाया।
समारोह में पुलिस एवं होमगार्ड की प्लाटून ने परेड की जबकि राजस्थान पुलिस के बैंड ने राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत धुनें प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पारंपरिक लोक रचना घूमर पर नृत्य तथा एक अन्य गीत पर कोरोना जागरुकता संदेश दिया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों ने व्यायाम प्रदर्शन किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता संदेश की झांकी तथा नगर निगम की स्वच्छता पर आधारित झांकी पेश की गई।
अजमेर शहर के अन्य सरकारी भवनों पर भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधीशालय पर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, जिला परिषद में सीईओ परशुराम धानका, अजमेर रेल मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका, अजमेर विद्युत वितरण निगम भवन पर एमडी वीएस भाटी तथा अजमेर डेयरी पर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने तिरंगा फहराया।