जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटो के दौरान 134 नये मामले सामने आने के साथ ही इसकी संख्या बढ़कर तीन लाख 17 हजार 104 हो गई।
चिकित्सा निदेशालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में इस दौरान एक संक्रमित की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 2761 पहुंच गया है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक तीन लाख 11 हजार 679 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं।
रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक नये मामले राजधानी जयपुर में 27 तथा नागौर में 26 नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा कोटा में 17, जोधपुर में 12, श्रीगंगानगर में 8, अजमेर में सात, भीलवाड़ा एवं डूंगरपुर में छह-छह, उदयपुर में पांच, पाली में चार, बीकानेर में तीन, अलवर, बाड़मेर, झालावाड़ एवं झुंझुनू में दो-दो तथा बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, करौली एवं राजसमंद में एक-एक नया मामला सामने आया हैं।