जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा कि 20 जिलों के 90 निकायों में शहरी सरकार चुनने के लिए हुए मतदान में मतदाताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर विश्वास जताते हुए भाजपा को वोट देकर शानदार समर्थन दिया है।
डा.पूनियां ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इन निकायों के चुनावों में जनता ने कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मतदान किया है, इससे पहले 21 जिलों के पंचायतीराज चुनावों में भी कांग्रेस सरकार को जनता ने सबक सिखाया था। पिछले दो सालों से गाँवों से लेकर शहरों तक विकास के सभी कार्य ठप पड़े हैं।
निकाय चुनावों में हाॅर्स ट्रेडिंग को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में डाॅ. पूनियां ने कहा कि पार्टी की जिला इकाईयां एवं सम्बन्धित प्रदेश पदाधिकारी परम्परागत रूप से कैम्पों में प्रत्याशियों को प्रशिक्षण देते हैं, यह अनुशासन एवं मर्यादा के लिए अच्छा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीयत खराब है इसीलिए सरकार ने परिसीमन के नाम पर धांधली की तमाम कोशिशें की और जिसके चलते प्रत्याशियों को सुरक्षित स्थानों पर रखना स्वाभाविक है।
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार अपनी साख बचाने के लिए इस प्रकार हथकण्डे अपना रही है। पिछले दिनों हुए 50 निकायों के चुनाव में भी कांग्रेस सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया था, जिसके बारे में पूरा प्रदेश अच्छे से जानता है।