मालिक:- ले डब्बू, दो रुपए का दूध लेकर आ…
डब्बू:- जी मालिक ले आया दूध…
मालिक:- इसमें मक्खी डालकर क्यों लाया है…?
डब्बू:- दो रुपए के दूध में मक्खी डालकर न लाऊं तो क्या हाथी डालकर लाऊं क्या….
================================
गप्पू ने नौकरी का पहले दिन कम्प्यूटर में काम करते-करते गुजारा। शाम को बॉस से मुलाकात हुई तो..
बॉस:- गप्पू आज आपने 9 घंटे में क्या काम किया…?
गप्पू:- की बोर्ड पर एबीसीडी उल्टी-सीधी लगी थीं तो उन्हें सही क्रम में लगा दिया…
================================
पहला दोस्त:- बीवी से ज्यादा इज्जत मुझे उसके कपड़े देते हैं…
दूसरा दोस्त:- कैसे?
पहला दोस्त:- जब भी अलमारी खोलता हूं तो 2-3 तो पैरों पर ही गिर जाते हैं…
================================
फेकू खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था..
पप्पू उसके पास जाकर बोलाः
भाई, अगर तू स्टार्ट नहीं हो पा रहा है तो धक्का लगाऊं क्या?
================================
एक बुजुर्ग व्यक्ति- बेटा कैसे हो
बच्चा- ठीक हूं
बुजुर्ग- पढ़ाई कैसी चल रही है
बच्चा- बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह
बुजुर्ग- मतलब
बच्चा- मतलब भगवान भरोसे…
================================
एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था,
जिसका टाइटल था, बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें?
मां- तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो?
बच्चा- मैं ये देखना चाहता हूं कि मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं।
================================
पप्पू कार धो रहा था, तभी पास से आंटी गुजरी..
आंटी- कार धो रहे हो क्या?
पप्पू गुस्से में- नहीं, कार को पानी दे रहा हूं। शायद बड़े होकर बस बन जाए।
================================
एक दिन टीचर ने एक बच्चे से पूछा- स्कूल क्या है?
बच्चे ने जवाब दिया- स्कूल वो जगह है… जहां पर हमारे
पापा को लूटा और हमें कूटा जाता है…
================================
प्रेमिका- बेबी, जब भी मेरे साथ कुछ बुरा हुआ, तुम हमेशा मेरे साथ रहे। चाहे मेरा एक्सीडेंट हो या पर्स चोरी हुआ हो।
प्रेमी- हां और मैं ऐसे ही बुरे वक्त में तुम्हारा साथ निभाता रहूंगा।
प्रेमिका- नहीं रे, मुझे लग रहा है तू ही पनौती है…
================================