बारां। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बारां जिले आदिवासी सहरिया क्षेत्र के शाहाबाद उपखण्ड में गदरेठा ग्राम पंचायत के सरपंच और उसके दलाल को आज 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की बारां चौकी में पुलिस निरीक्षक ज्ञानचंद ने बताया कि परिवादी चम्पालाल ने ब्यूरो को शिकायत की कि फरेदुआ गांव में उसके मकान के पास खसरा भूमि का पट्टा बनवाने की एवज में ग्राम पंचायत गदरेठा का सरपंच जितेंद्र शाक्य अपने दलाल विवेक जैन के जरिए 80 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को शिकायत का सत्यापन किया गया जिसमें रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हो गई। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए दलाल विवेक को चम्पालाल से पहली किश्त के रूप में 30 हजार रुपए लेते पकड़ लिया गया। उसके तुरंत बाद सरपंच जितेंद्र शाक्य काे भी गिरफ्तार कर लिया गया। ब्यूरो की कार्रवाई जारी है।