Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ओलंपिक वर्ष में खेल बजट में भारी कटौती - Sabguru News
होम Delhi ओलंपिक वर्ष में खेल बजट में भारी कटौती

ओलंपिक वर्ष में खेल बजट में भारी कटौती

0
ओलंपिक वर्ष में खेल बजट में भारी कटौती
Huge cut in sports budget in Olympic year
Huge cut in sports budget in Olympic year
Huge cut in sports budget in Olympic year

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक को कोरोना के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था और अब इनका आयोजन 2021 में जुलाई-अगस्त में होना है। लेकिन इस साल के खेल बजट में भारी कटौती की गयी है।

कोविड-19 महामारी का असर खेल बजट पर भी दिखाई दिया है। केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए सोमवार को बजट पेश किया जिसमें पिछले साल के मुकाबले कुल बजट में 230.78 करोड़ रुपये की कटौती की गयी है। सरकार के महत्वाकांक्षी खेल कार्यक्रम खेलो इंडिया के बजट में भी कटौती देखने को मिली है।

वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए कुल खेल बजट 2596.14 करोड़ रुपये रखा गया जबकि पिछले वर्ष यह बजट 2826.92 करोड़ रुपये था। लेकिन पिछले साल के बजट को खेल गतिविधियों में कमी के कारण 1800.15 करोड़ रुपये कर दिया गया था। हालांकि मौजूदा खेल बजट पिछले साल के संशोधित खेल बजट के मुकाबले 795.99 करोड़ रुपये है।

खेलो इंडिया के लिए बजट में सबसे अधिक 232.71 करोड़ रुपये की कटौती की गयी है। पिछले बजट में खेलो इंडिया को 890.42 करोड़ रुपये दिए गए थे जिसे अब 657.71 करोड़ रुपये कर दिया गया है।