मुंबई। आम बजट में घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए की गई घोषणाओं से खासे उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली से आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी उछाल जारी रहा।
मुंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.46 प्रतिशत यानी 1197.11 अंक चढ़कर 49797.72 अंक वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की निफ्टी भी 2.57 प्रतिशत यानी 366.65 अंक की उछाल के साथ 14647.85 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार की शुरुआत निवेशकों के उत्साह के साथ हुई और सेंसेक्स 592.65 अंक की तेजी के साथ 49193.26 अंक पर खुला और 50154.48 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। दोपहर बाद हालांकि मुनाफावसूली के कारण यह एक बार शुरुआती कारोबार के 49193.26 अंक के स्तर पर भी आया, लेकिन लगातार जारी लिवाली की बदौलत अंत में यह पिछले दिवस के 48600.61 अंक के मुकाबले 2.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49797.72 अंक पर पहुंच गया।
निफ्टी 199.9 अंक की तेजी के साथ 14,481.10 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 14,731.70 अंक और न्यूनतम स्तर 14,469.15 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 366.65 अंक की बढ़त में 14,647.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 43 कंपनियों के शेयर चढ़े और शेष सात लाल निशान में रहे।
बीएसई में उद्योग क्षेत्र में सबसे अधिक 4.23 प्रतिशत की तेजी रही। इसके बाद ऑटो में 3.95 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स में 3.91 प्रतिशत, रियल्टी में 3.70 प्रतिशत, बैंकिंग में 3.42 प्रतिशत, बेसिक मैटेरियल्स में 3.22 प्रतिशत, दूरसंचार में तीन प्रतिशत, वित्त में 2.94 प्रतिशत, पावर में 2.79 प्रतिशत, तेल एवं गैस में 2.39 प्रतिशत, यूटिलिटीज में 2.25 प्रतिशत, हेल्थकेयर में 1.84 प्रतिशत, धातु में 1.82, ऊर्जा में 1.81 प्रतिशत, टेक में 1.79, आईटी में 1.45 प्रतिशत, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.93 प्रतिशत और एफएमसीजी के शेयर में 0.01 प्रतिशत की तेजी रही।
बीएसई के मिडकैप में आज 97 कंपनियों में कारोबार रहा, जिनमें से 75 में लिवाली रही वहीं 21 में बिकवाली देखी गई। इसी तरह स्मॉलकैप में 717 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 460 के शेयर में तेजी रहीं जबकि 244 नुकसान में रहे।
बीएसई में कुल 3,114 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,714 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 1,226 के लाल निशान में बंद हुए जबकि शेष 174 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वाली कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक में 7.10 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट में 6.70,एचडीएफसी बैंक में 5.63, एलएंडटी में 4.82, भारती एयरटेल में 3.54, मारुति में 3.45, कोटैक महिंद्रा बैंक में 3.45, सन फार्मास्यूटिकल्स में 3.27, एचडीएफसी में 2.91, पावर ग्रिड में सेंसेक्स में बढ़त में रहने वाली कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक में 7.10 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट में 6.70,एचडीएफसी बैंक में 5.63, एलएंडटी में 4.82, भारती एयरटेल में 3.54, मारुति में 3.45, कोटैक महिंद्रा बैंक में 3.45, सन फार्मास्यूटिकल्स में 3.27, एचडीएफसी में 2.91 प्रतिशत, पावरग्रिड में सेंसेक्स में बढ़त में रहने वाली कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक में 7.10 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट में 6.70, एचडीएफसी बैंक में 5.63, एलएंडटी में 4.82, भारती एयरटेल में 3.54, मारुति में 3.45, कोटैक महिंद्रा बैंक में 3.45, सन फार्मास्यूटिकल्स में 3.27, एचडीएफसी में 2.91, पावरग्रिड में 2.75, एचसीएलटेक में 2.68, महिंद्रा में 2.67, एनटीपीसी में 2.45, ओएनजीसी में 2.26, बजाज फाइनेंस में 2.23, आईसीआईसीआई में 2.20, बजाज ऑटो में 2.11, टीसीएस में 1.98, टेकमहिंद्रा में 1.79, रिलायंस में 1.64, डॉरेड्डी में 1.26, आईटीसी में 1.04, इंफोसिस में 0.74, एशियनपेंट में 0.71, नेस्लेइंडिया, एक्सिस बैंक में 0.49 और इंडसइंड बैंक में 0.40 प्रतिशत की तेजी रही जबकि हिन्दुस्तान यूनिलीवर में 0.77 प्रतिशत, टाइटन में 1.08 प्रतिशत और बजाज फाइनेंस में 2.34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।