वाशिंगटन। अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेफ बेजोस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बेजोस ने ईमेल के जरिये मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह कंपनी के सीईओ पद छोड़ देंगे और उनके स्थान पर एंडी जेसी को सीईओ बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि मैं यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं कि वह इस वर्ष के अंत यानी तीसरी तिमाही में अमेज़ॅन बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष में परिर्वतन करुंगा और एंडी जेसी को नए सीईओ होंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक सीईओ के पद में परिर्वतन किया जाएगा।
बेजोस ने कहा कि अमेजन बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका में वह कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे। लेकिन वह अपनी कल्याणकारी योजनाओं डे वन फंड, ब्लू ऑरिजिन, द वाशिंगटन पोस्ट और अन्य मामलों पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि सीईओ पद से इस्तीफा देने का मतलब यह नहीं है कि उन्होंने सेवानिवृत्ति ले ली है।