Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
वायु सेना को एफ-15 एक्स लडाकू विमान देने को तैयार है बोइंग - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru वायु सेना को एफ-15 एक्स लडाकू विमान देने को तैयार है बोइंग

वायु सेना को एफ-15 एक्स लडाकू विमान देने को तैयार है बोइंग

0
वायु सेना को एफ-15 एक्स लडाकू विमान देने को तैयार है बोइंग
Boeing is ready to deliver F-15X combat aircraft to Air Force
Boeing is ready to deliver F-15X combat aircraft to Air Force
Boeing is ready to deliver F-15X combat aircraft to Air Force

येलहांका (बेंगलुरु)। अत्याधुनिक लड़ाकू विमान एफ -15 बनाने वाली अमेरिका की बोइंग कंपनी ने कहा है कि वह भारतीय वायु सेना को उसका उन्नत श्रेणी का लड़ाकू विमान एफ-15 देने के लिए तैयार है और इसके बारे में बातचीत चल रही है।

बोइंग के भारत में उपाघ्यक्ष अंकुर कनागलेकर ने बुधवार को यहां एयरो इंडिया के दौरान संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि एफ -15 एक्स लडाकू विमान एफ -15 श्रेणी का उन्नत विमान है और इसकी पहली सफल उड़ान भरे जाने के बाद इसका मार्केटिंग लाइसेंस मिल गया है।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार से अनुमति मिलने के बाद अब भारतीय वायु सेना के साथ इस संबंध में करार के बारे में बातचीत की जा रही है।

बोइंग अधिकारी ने कहा कि हम भारतीय वायु सेना की जरूरतों का पता लगा रहे हैं और इस विमान को भारतीय जरूरतों के अनुसार बनाया जायेगा जिसमें इलेक्ट्रानिक वारफेयर प्रणाली पर विषेश जोर दिया जायेगा।

कनागलेकर ने कहा कि इस विमान का प्रदर्शन बेजोड़ है। यह किसी भी अन्य विमान की तुलना में अधिक तेज गति से, अधिक उंचाई और लंबे समय तक उड़ने में सक्षम है। यह 13 टन तक पेलोड ले जाने में सक्षम है और प्रदर्शन के लिहाज से यह एकदम अलग तरह का विमान है। विमान में अत्यधिक तेज गति से चलने वाला कंप्यूटर है जो एक सेकेंड में 87 अरब आदेशों का पालन करने में निपुण है। इसका राडार भी अत्याधुनिक है। अभी एफ-15 श्रेणी के एक हजार से भी अधिक विमान सेवा में हैं।