Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जोधपुर - म्हारी मायड़ का पोस्टर विमोचन तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शैलेश लोढा़ द्वारा - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood जोधपुर – म्हारी मायड़ का पोस्टर विमोचन तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शैलेश लोढा़ द्वारा

जोधपुर – म्हारी मायड़ का पोस्टर विमोचन तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शैलेश लोढा़ द्वारा

0
जोधपुर – म्हारी मायड़ का पोस्टर विमोचन तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शैलेश लोढा़ द्वारा
new-rajasthani-film-mhari-mayad-support-by-tarak mehta ka ulta chashma-star-shailesh-lodha

रोमियो राठौड़ की राजस्थानी फिल्म म्हारी मायड़ का पोस्टर विमोचन किया शैलेश जी लोढा़ ने जोधपुर। राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए एक ओर जहां पूरे प्रदेश में निरंतर अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर फिल्म के माध्यम से लोगों को अपनी मायड़ भाषा राजस्थानी की मान्यता के लिए प्रेरित करने का एक अनूठा प्रयास भी किया जा रहा है। इसके तहत राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने की विचारधारा को लेकर फिल्म ‘म्हारी मायड़’ के पोस्टर का विमोचन तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तारक मेहता यानि शैलेश लोढ़ा ने किया। फिल्म के निर्माता एवं मुख्य किरदार रोमियो भाषा की मान्यता को लेकर अच्छी पहल की गई है। फिल्म का ट्रेलर जल्द रिलीज किया जाएगा।

new-rajasthani-film-mhari-mayad-support-by-tarak mehta ka ulta chashma-star-shailesh-lodha
new-rajasthani-film-mhari-mayad-support-by-tarak mehta ka ulta chashma-star-shailesh-lodha

फिल्म के मुख्य किरदार में रोमियो राठौड़, दिनेश राजपुरोहित और मुस्कान डाबर है। सह कलाकारों में दिनेश अग्रवाल, सोनू वैष्णव, खींवराज और सोहन धनारी विभिन्न भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशक दिनेश राजपुरोहित है। फिल्म के निर्माता रोमियो राठोङ के पिता जबर सिंह राठौड़ है। सैकड़ो साल पुरानी राजस्थानी भाषा को अभी तक मान्यता नहीं मिलना दुखद ही कहा जाएगा। भाषा को मान्यता नहीं मिलने से फिल्म मेकर, साहित्यकार और आमजन में भी रोष के साथ चिंता का विषय है।

आम राजस्थानी की भाषा की मान्यता को लेकर इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म में म्हारी मायड़ में गजेसिंह राजपुरोहित, मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के महेन्द्रसिंह तंवर भी नजर आएंगे। फिल्म में मनोरंजन के साथ ही मायड़ भाषा राजस्थानी को मान्यता दिलाने के लिए पहल की गई है जो दर्शकों को काफी पंसद आएगी। साथ ही राजस्थानी भाषा के आंदोलन को भी इससे मजबूती मिलेगी। 21 फरवरी भाषा दिवस पर फिल्म रिलीज कि जाएगी।