अजमेर। राजस्थान में अजमेर नगर निगम के होने वाले नवगठित बोर्ड की पहली साधारण सभा 25 फरवरी को आयोजित की जा सकती है।
अजमेर नगर निगम प्रबंधन ने इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग जयपुर से मार्गदर्शन चाहा है क्योंकि नवगठित बोर्ड की इस पहली ही बैठक में बजट पर विस्तार से चर्चा की जानी है जिसके लिए समय अब कम बचा है।
अजमेर नगर निगम में नए महापौर एवं उपमहापौर का चयन क्रमशः सात एवं आठ फरवरी को होने जा रहा है। निर्वाचन के तुरंत बाद अगले ही दिन साधारण सभा के लिए सभी 80 पार्षदों को सूचना जारी कर दी जाएगी।
नियमानुसार सूचना और साधारण सभा में सात दिन का अंतराल आवश्यक है और इस बीच कई नए पार्षदों को निगम की कार्य प्रणाली से अवगत कराने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिसमें भी समय लग सकता है।
इन सब बातों को देखते हुए निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने 25 फरवरी को साधारण सभा आहुत किए जाने के लिए निदेशालय (डीएलबी) से अनुमति चाही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले भाजपा बोर्ड के कार्यकाल में महापौर धर्मेंद्र गहलोत की अगुवाई में साधारण सभा 13 व 14 फरवरी को हुई थी जिसमें 13 व्यवसायिक नक्शों एवं लिफाफा कांड को लेकर व्यापक हंगामा हुआ था। ये दोनों मुद्दे आज भी चर्चा में है।