अजमेर। राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ हवाई अड्डे से मुंबई के लिए बहुप्रतीक्षित हवाई सेवा बीस फरवरी से शुरू होगी।
किशनगढ़ हवाई अड्डे के निदेशक आरके मीना ने आज बताया कि मुंबई-किशनगढ़ एवं किशनगढ़-मुंबई हवाई सेवा 20 फरवरी से प्रारंभ होगी। स्पाइसजेट एयरलाइंस का 78 सीटर विमान दो घंटे दस मिनट में किशनगढ़ और मुंबई के बीच दूरी तय करेगा।
उन्होंने बताया कि यह नई हवाई सेवा मुंबई से सुबह 6:30 उड़ान भरकर 8:40 पर किशनगढ़ पहुंचेगी और करीब आधा घंटे ठहराव के बाद 9:10 पर किशनगढ़ से उड़ान भरकर 11:20 पर मुंबई पहुंच जाएगी। विमान सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइसजेट ने इस सेवा के लिए टिकट बुकिंग भी शुरु कर दी है।
किशनगढ़ मुंबई हवाई सेवा शुरू हो जाने के बाद इसका लाभ अजमेर दरगाह शरीफ, पुष्कर आने वाले यात्रियों के अलावा मार्बल व्यवसायियों को भी मिलेगा। उल्लेखनीय है कि किशनगढ़ हवाई अड्डे से इससे पहले छह शहरों को हवाई सेवा मिल रही है। किशनगढ़-लखनऊ हवाई सेवा जो 28 फरवरी से प्रस्तावित थी उसे फिलहाल स्थगित रखा गया है।