जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा है कि पार्टी बुधवार से शुरु हो रहे विधानसभा सत्र में जनहित के मुद्दे मुखरता से उठाएगी।
पूनियां ने आज विधानसभा परिसर में पत्रकारों से कहा कि विधायक दल की बैठक में राज्य सरकार को सत्र में घेरने पर मंथन किया गया। इस सरकार ने अभी आधा रास्ता तय किया है, शेष रास्ता बेहद कठिन रहेगा।
उन्होंने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सवा दो साल के कुशासन से प्रदेश के सभी वर्ग पीड़ित हैं। जिसका जवाब वे सरकार से सड़क पर मांगेंगे और भाजपा सदन में जवाब मांगेगी।
पूनियां ने कहा कि यह महत्वपूर्ण बजट सत्र है, जो इस राज्य सरकार के मध्यकाल में प्रस्तुत होगा। गहलोत सरकार ने सदन में और सदन के बाहर बहुत से ऐसे अवसर दिए हैं जिनमें बिगड़ी कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी भत्ता, सम्पूर्ण किसान कर्जामाफी, लम्बित भर्तियों को पूरा करने एवं संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग सहित विभिन्न जनहित के प्रमुख मुद्दे हैं, जिन्हें भाजपा सदन में मुखरता से उठाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मिथ्याभिमान में दिखती है, उन्हें न लोकतंत्र की परवाह है और न शासन की। जनविरोधी मुद्दे कांग्रेस सरकार को ले डूबेंगे।