Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रवींद्रनाथ ठाकुर की कुर्सी पर मैं नहीं, नेहरू, राजीव बैठे थे : अमित शाह - Sabguru News
होम Delhi रवींद्रनाथ ठाकुर की कुर्सी पर मैं नहीं, नेहरू, राजीव बैठे थे : अमित शाह

रवींद्रनाथ ठाकुर की कुर्सी पर मैं नहीं, नेहरू, राजीव बैठे थे : अमित शाह

0
रवींद्रनाथ ठाकुर की कुर्सी पर मैं नहीं, नेहरू, राजीव बैठे थे : अमित शाह
I didn't sit on Tagore's chair but Nehru, Rajiv Gandhi did : Amit Shah responds to Adhir Ranjan Chowdhury

नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने विश्व भारती में रवींद्रनाथ ठाकुर की कुर्सी पर बैठने के कांग्रेस के आरोप का खंडन करते हुए आज सदन को तथ्यों तथा सबूतों के साथ बताया कि अपराध करने का जो आरोप उन पर लगाया गया हैं वह अपराध उन्होंने नहीं, बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू तथा राजीव गांधी ने किया था।

शाह ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के सोमवार को सदन में उन पर विश्वभारती विश्वविद्यालय में रवींद्रनाथ ठाकुर की कुर्सी पर बैठने का जो आरोप लगाया था वह गलत बताया। उन्होंने तथ्यों तथा सबूतों के साथ सदन को बताया कि वह इस कुर्सी पर नहीं बैठे थे। वह उस जगह खिड़की पर बैठे थे जिस जगह पर पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, बांग्लादेश की प्रधान मंत्री तथा अन्य कई प्रमुख लोग भी बैठे थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ने सदन को गलत जानकारी दी थी इसलिए सदन की कार्यवाही के रिकार्ड से उसे हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस कुर्सी पर बैठने का उन पर आरोप लगाया गया है उस बारे में विश्वभारती के कुलपति ने पत्र लिखकर उन्हें बताया है कि वह कवि रवींद्रनाथ की कुर्सी पर नहीं बैठे थे।

अमित शाह ने सदन को फोटो के साथ तथा अन्य तथ्यों के साथ बताया कि जिस कुर्सी पर बैठने का गलत आरोप उन पर लगाया गया है वह उस कुर्सी पर नहीं बैठे थे। उन्होंने फोटो के साथ सदन में कहा कि उस कुर्सी पर जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी बैठे थे।