हनुमानगढ। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में कार के लक्खूवाली पुलिस चौकी के नजदीक इंदिरा गांधी नहर में गिर जाने से एक परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों के डूबने से मौत हो गई।
मृतकों में दंपती, उनकी बच्ची व एक अन्य महिला शामिल है। मंगलवार देर रात हुए हादसे में बुधवार दिन में करीब डेढ बजे शवों को नहर से बाहर निकाला गया। इस हादसे में विनोद अरोरा, पत्नी रेनू, बेटी ईशा और एक महिला सुनीता भाटी की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक विनोद अरोरा हनुमानगढ़ जिले कि संगरिया में ग्रामोथान विद्यापीठ संस्था के एसकेएम पब्लिक स्कूल में एलडीसी के पद पर था। पत्नी रेनू भी यहां अध्यापिका थी। उनकी बेटी भी इसी स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ रही थी। परिवार बड़ी बेटी दीया को कोचिंग के लिए सीकर छोड़ने गए थे। सुनीता भाटी के दोनों बेटे पहले सीकर में पढ़ते हैं। वो उनसे मिलकर विनोद के परिवार के साथ वापस आ रही थी। कार चला रहा रमेश भी स्कूल में एलडीसी है।
इस हादसे के बारे में कार के चालक ने ही पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पाकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आपदा राहत दल के गोताखोर नहर में बहे लोगों की तलाश की।
कार ड्राइवर ने बताया कि लक्खूवाली गांव से पहले उसने इंदिरा गांधी नहर के किनारे लघु शंका से निवृत होने के लिए कार रोकी थी। वह जब लघुशंका से निवृत हो रहा था, तभी कार लुढकर नहर में गिर गई।