अजमेर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 13 फरवरी को प्रस्तावित अजमेर जिले के दौरे के दौरान जिला पुलिस प्रशासन ने यातायात को सुरक्षा की दृष्टि से डायवर्ट किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया कि गांधी के आगमन, प्रस्थान एवं कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कुचामन, डीडवाना, सीकर, हनुमानगढ़ की ओर से जाने वाले सभी वाहन अजमेर एमडीएस यूनिवर्सिटी तिराहा से जनाना अस्पताल होते हुए वाया पुष्कर, थांवला, डोडियाना, लाम्पोलाई, डेगाना, छोटी खाटू होते हुए संचालित किए जाएंगे। यह व्यवस्था 13 फरवरी को सुबह 11 से शाम छह बजे तक प्रभावी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी 13 फरवरी को किशनगढ़ हवाई अड्डे पहुंचेंगे जहां से सड़क मार्ग के जरिए रुपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली एवं सभा को संबोधित करेंगे और रास्ते में सुरसुरा स्थित लोक देवता तेजाजी महाराज धाम पर दर्शन करेंगे। गांधी की यात्रा को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन आवश्यक तैयारी कर रहा है।