अजमेर। राजस्थान के उर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि प्रदेश बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश होगा।
डॉ. कल्ला आज अजमेर विद्युत वितरण निगम मुख्यालय पंचशील पर बिजली एवं जलदाय विभाग की समीक्षा बैठक लेने अजमेर आए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सोलर एनर्जी का हब बन रहा है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नवाचार और नई शुरुआत से हम प्रत्येक घर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने में सक्षम हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों का घाटा कम करने के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है।
आगामी दो सालों में पूरे प्रदेश में किसानों को सिंचाई के लिए बिजली दिन में भी उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने अजमेर डिस्कॉम की तारीफ करते हुए कहा कि बिजली खीजत घटाने और राजस्व बढ़ाने की दिशा में बेहतर काम किया जा रहा है।
कल्ला ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले गर्मी के मौसम को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जलआपूर्ति को सामान्य बनाए रखें। सरकार की ओर से प्रदेश के प्रत्येक जिले में कंटेंजेंसी योजना के तहत पर्याप्त राशि उपलब्ध है और अधिकारी जल संकट वाले क्षेत्रों में टैंकर एवं अन्य माध्यमों से जलापूर्ति करे। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत निर्धारित समय अवधि में काम करने के भी निर्देश दिए।