Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शेयर बाजार ने बनाया नया रिकार्ड, सेंसेक्स 52100 के पार - Sabguru News
होम Business शेयर बाजार ने बनाया नया रिकार्ड, सेंसेक्स 52100 के पार

शेयर बाजार ने बनाया नया रिकार्ड, सेंसेक्स 52100 के पार

0
शेयर बाजार ने बनाया नया रिकार्ड, सेंसेक्स 52100 के पार

मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर बैंकिंग और वित्त समूहों मे हुई जबर्दस्त लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार आज नया रिकार्ड बनाने में सफल रहा। इस दौरान बीएसई का सेंसेंक्स 52235 अंक के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का (निफ्टी) 15,340 अंक के रिकार्ड स्तर को छूने में सफल रहा।

बाजार में हुई इस लिवाली के बल पर निवेशको को 1.24 लाख करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेसेेंक्स 609.83 अंक उछल कर 52154.13 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 151.40 अंक चढ़कर 15,314.70 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझोली कंपनियों में भी लिवाली हुई। जिससे बीएसई का मिडकैफ 1.40 फीसदी बढ़कर 20189.69 अंक पर और स्मॉलकैफ 19693.87 अंक पर रहा।

बीएसई में शामिल समूहों में से बढ़त में रहने वाले प्रमुख समूहों में बैंकिंग 3.31 प्रतिशत, डिपट 2.71 प्रतिशत और रियलटी 1.46 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में सीडी 0.56 प्रतिशत शामिल है।

शेयर बाजार में आज हुई जबर्दस्त लिवाली से निवेशकों को 123930.23 करोड़ रूपये की कमाई हुई। बीएसई में कुल 3193 कंपनियों में कारोबार हुआ। जिसमें से 1365 हरे निशान में और 1674 लाल निशान में रही। जबकि 154 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

विदेशी बाजारों में तेजी दर्ज की गई। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 1.35 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.91 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.43 प्रतिशत, हांगकांग का हैगसैंग 0.45 प्रतिशत और जर्मनी डक्स 0.32 प्रतिशत की बढ़त में रहा।

बीएसई का सेंसेक्स करीब 365 अंकों की तेजी लेकर 51907.75 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही यह 51886.46 अंक के नीचले स्तर तक उतरा। इसके बाद शुरु हुई लिवाली से यह 52235.97 अंक के रिकार्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह पिछले दिवस के 51544.30 अंक की तुलना में 609.83 अंक अर्थात् 1.18 प्रतिशत उछलकर 52514.13 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी 107 अंक की तेजी के साथ 15270.30 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 15340.15 अंक के उच्चतम और 15243.40 अंक के नीचले स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 15163.30 अंक की तुलना में एक प्रतिशत चढ़कर 15314.70 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल कंपनियों में 28 बढ़त और 22 गिरावट में रही।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से बढ़त में रहने वालो में ऐक्सिस बैंक 5.88 प्रतिशत , आईसीआईसी बैंक 4.09 प्रतिशत , बजाज फायनेंस 3.66 प्रतिशत , एसबीआईएन 3.52 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक2.98 प्रतिशत, बजाजफिनर्सव में 2.59 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.51 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.15 प्रतिशत, कोकट बैंक 1.78, ओएनजीसी 1.44 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.24 प्रतिशत, नेस्टलैंड में 1.15 प्रतिशत, एलटी में 1.10 प्रतिशत, आईटीसी में 0.55, एमएंडएम में 0.45 प्रतिशत, मारूति में 0.37, अल्ट्राकैमको 0.13 प्रतिशत, सनफार्मा 0.02 प्रतिशत शामिल है।

गिरावट में डॉक्टर रेड्डी में 1.77 प्रतिशत, टीसीएस में 1.60 प्रतिशत, टेेककैम में 1.19 प्रतिशत, हिन्दुस्तान लीवर में 1.16 प्रतिशत, एशियनपेंट में 1.14 प्रतिशत, टाइटन में 0.70 प्रतिशत, एनटीपीसी में 0.68 प्रतिशत, एचसीएलटेक में 0.62 प्रतिशत, रिलायंस में 0.42 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 0.36 प्रतिशत, पॉवर ग्रिड में 0.26 प्रतिशत शमिल है।