अजमेर। राजस्थान में अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें सालाना उर्स के मौके पर आज पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ओर से मजार-ए-ख्वाजा पर चादर पेश की गई।
दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास के डिप्टी हाई कमिश्नर आफताब हसन पाकिस्तान सरकार और दूतावास की ओर से चादर लेकर अजमेर दरगाह शरीफ हाजिर हुए और उन्होंने मखमली चादर पेश करके दोनों मुल्कों में बेहतर ताल्लुकात एवं अमन चैन, भाईचारे की दुआ की।
बाद में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अजमेर दरगाह शरीफ और ख्वाजा गरीब नवाज सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है। हमारे मुल्क के प्रधानमंत्री इमरान खान भी दोनों मुल्कों में अच्छे संबंधों की इच्छा रखते हैं। उन्होंने उर्स में आए सभी जायरीनों को बरकत नसीब फरमाने की गरीब नवाज से दुआ भी की और कहा कि अल्लाह ताला दोनों मुल्कों की जरूरत व ख्वाहिशों को पूरा करें।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी जायरीनों का दल हर दफे उर्स में शिरकत करने आता है, लेकिन इस दफे कोरोना काल के कारण दल का आना संभव नहीं हो सका। पाकिस्तानी अतिथि का अंजुमन सचिव शाहिद हुसैन अंगारा ने अगवानी की तथा खादिम बिलाल अंगारा ने जियारत करा उन्हें तवर्रुक भेंट किया।