पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध करे नुकसान पहुंचाने वाले लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के 18 जिलाध्यक्षों और पांच प्रदेश महासचिवों समेत 208 नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करा कर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने जोरदार झटका दिया है।
जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में लोजपा से बगावत के बाद निष्कासित नेता केशव सिंह समेत कई प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष जदयू में शामिल हो गए। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने लोजपा से आये सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी और गुलाम रसूल बलियावी भी उपस्थित थे।