Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तमिलिसाई सुंदरराजन ने सीएम को दिया बहुमत साबित करने का निर्देश - Sabguru News
होम Headlines तमिलिसाई सुंदरराजन ने सीएम को दिया बहुमत साबित करने का निर्देश

तमिलिसाई सुंदरराजन ने सीएम को दिया बहुमत साबित करने का निर्देश

0
तमिलिसाई सुंदरराजन ने सीएम को दिया बहुमत साबित करने का निर्देश

पुड्डुचेरी। पुड्डुचेरी की उप राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने गुरुवार को मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी को 22 फरवरी को विधानसभा के पटल पर बहुमत साबित करने का निर्देश दिया।

राज निवास की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार विपक्षी सदस्यों में से 14 ने 17 फरवरी को निवेदन किया कि प्रदेश सरकार अल्पमत में आ गई है और अपनी वैधता खो दी है। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सरकार बहुमत साबित करे और इस मांग को लेकर उपराज्यपाल के सचिव को ज्ञापन सौंपा।

विपक्ष के नेता एन रंगासामी के साथ अन्ना द्रमुक विधायक दल के नेता ए अनबाझगन और वी सामीनाथन (भाजपा के मनोनीत सदस्य) ने आज उप राज्यपाल से मुलाकात की और अपनी मांग दोहराई। इसके बाद, उप राज्यपाल ने नारायणसामी को 22 फरवरी को सदन के पटल पर बहुमत साबित करने का निर्देश दिया।

सुंदरराजन ने कहा कि विधानसभा में कुल 28 सदस्यों में से सत्तारूढ़ दल और विपक्ष दोनों के 14-14 सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि 22 फरवरी को विधानसभा का सत्र केवल एक एजेंडे तक ही सीमित रहेगा कि वर्तमान मुख्यमंत्री सदन का विश्वास हासिल कर पाते हैं या नहीं।

विधानसभा में हाथ उठाकर मतदान किया जायेगा और मतदान की पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। शाम पांच बजे तक बहुमत परीक्षण समाप्त हो जाएगा।

उप राज्यपाल ने विधानसभा सचिव सहित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाए। उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी भी विधायक के सत्र में भाग लेने में कोई बाधा नहीं आए।

गौरतलब है कि 33 सदस्यीय विधानसभा (तीन मनोनीत सदस्यों सहित) से लोक निर्माण विभाग के मंत्री ए नमशिवायम और विधायक थेपन्थन के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने, स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव और कांग्रेस अध्यक्ष जॉन कुमार के इस्तीफा देने तथा एक अन्य कांग्रेस सदस्य धनावेलु को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद महज 28 विधायक रह गए।

वर्तमान में, सत्ता पक्ष और विपक्ष के 14-14 सदस्य हैं जिनमें से कांग्रेस के 10, द्रमुक के तीन और एक स्वतंत्र तथा एनआर कांग्रेस के सात, अन्ना द्रमुक के चार और तीन मनोनीत सदस्य भाजपा के हैं।