प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पूछा – डियर ! मैं तुम्हारे पिताजी से शादी की बात किस समय करूं ?
प्रेमिका ने कहा – जब कभी मेरे पिताजी के पैर में जूते न हों..
====================================
पप्पू के साथ घटा दुखद वाकया
पप्पू पर बिजली का तार गिर गया..
वह तड़प-तड़प के मरने ही वाला था………..
पर अचानक उसे याद आई कि बिजली तो 2 दिन से नहीं आई..
फिर वापस उठकर, पप्पू हंसते हुए बोला, साला.. याद नहीं आता तो मर ही जाता…
====================================
जब पत्नी ने प्लाजो की जिद की तो
पति ने पिताजी का 36 इंच मोहरी वाला पायजामा रंगवा
कर दे दिया…
पत्नी खुशी जाहिर करते हुए नहीं थक रही।
पिताजी पायजामा ढूंढते नहीं थक रहे….
====================================
लड़की:- मैं तुम्हारे प्यार में लुट गई, बर्बाद हो गई, बदनाम हो गई।
लड़का:- तो पगली मैं कौन-सा तुम्हारे प्यार मे कलेक्टर बन गया… समोसे बेच रहा हूं
====================================
लड़का (अपनी गर्लफ्रेंड से) – पिज्जा खाओगी….?
गर्लफ्रेंड – नहीं, आज कल मैं ‘लाइट’ खा रही हूं!
लड़का (वेटर से) – मेरे लिए एक पिज्जा ले आइए
और ये मैडम के लिए दो ‘एलईडी बल्ब’!!
====================================
सिपाही – चल भाई, तेरे फांसी का समय हो गया।
कैदी – पर मुझे तो फांसी 20 दिन बाद होने वाली थी!
सिपाही – जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गांव का है,
इसलिए तेरा काम पहले…!!
====================================
प्रेमी – क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है
कि पानी गरम हो सकता है!
प्रेमिका – हां जरूर, क्यों नहीं।
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं…!!!
====================================
एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा – पढ़ाई कैसी चल रही है…?
बच्चे ने जवाब दिया – अंकल, समंदर जितना सिलेबस है,
नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है,
गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं,
उसी में डूब कर मर जाते हैं…!!!
====================================
राजू:- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है?
पप्पू:- घरवाली।
राजू:- मतलब?
पप्पू:- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है।
====================================