Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ब्राजील के उपग्रह अमेजोनिया-1 का प्रक्षेपण करेगा इसरो - Sabguru News
होम World Asia News ब्राजील के उपग्रह अमेजोनिया-1 का प्रक्षेपण करेगा इसरो

ब्राजील के उपग्रह अमेजोनिया-1 का प्रक्षेपण करेगा इसरो

0
ब्राजील के उपग्रह अमेजोनिया-1 का प्रक्षेपण करेगा इसरो
ISRO will launch Brazil satellite Amazonia-1
ISRO will launch Brazil satellite Amazonia-1
ISRO will launch Brazil satellite Amazonia-1

चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ब्राजील में निर्मित उपग्रह अमेजोनिया-1 और 20 अन्य उपग्रहों का प्रक्षेपण 28 फरवरी को श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट से करेगा।

उपग्रह अमेजोनिया-1 नवगठित न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) का पहला वाणिज्यिक मिशन है।

इसरो ने शनिवार को कहा कि उपग्रहों का प्रक्षेपण मौसम की स्थिति को देखते हुये 28 फरवरी को 1023 बजे प्रक्षेपित किया जाएगा। उपग्रह का प्रक्षेपण पीएसएलवी-सी51 से किया जााएगा।

इसरो ने ट्वीट किया, पीएसएलवीसी51 एनएसआईएल का पहला वाणिज्यक मिशन है। अमेजोनिया-1 इस मिशन का पहला उपग्रह है। यह पहला ब्राजीलियाई उपग्रह है जिसे भारत प्रक्षेपित करेगा।

अमेजोनिया-1 ब्राजील के इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च (आईएनपीई) का उपग्रह है और इसका विकास धरती की निगरानी करने के लिए किया गया है। इस उपग्रह से अमेजन क्षेत्र में वनों की कटाई और ब्राजीलियाई क्षेत्र में कृषि की निगरानी करेगा।