बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस ने सोमवार को यहां कहा कि गड़वार इलाके के एक गांव में रविवार की रात खेत में शौच करने गई तेरह वर्षीय लड़की को पहले से घात लगाकर बैठे युवक उसका मुंह बंद कर उठा ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। घर पहुंच कर लड़की ने परिजनों को इसकी जानकारी दी।
लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी गोलू के विरूद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 363, 376डी व पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे पुलिस ने आज आज गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस इस मामले में दो और युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।