अहमदाबाद। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने सोमवार को फिटनेस टेस्ट पास कर लिया और अब वह इंग्लैंड के खिलाफ 24 फरवरी से नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल हो गए।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उमेश ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले आखिरी दो टेस्टों के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है।
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने आखिरी दो टेस्टों के लिए टीम की घोषणा करते हुए शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिया था और यादव को यह कहते हुए टीम में शामिल कियगया था कि उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करने पर ही टीम में जगह मिल पाएगी।
आखिरी दो टेस्टों की टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।